उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और उनके बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी यमुना प्रसाद ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम लगाई थी।
जनपद संभल में थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहपुर शमसोई में पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य अभियुक्त जो वीडियों में नजर आ रहे हैं कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाए गए। pic.twitter.com/nqnmg7eI4I
— DIG Range Moradabad (@digmoradabad) May 19, 2020
क्या है पूरा मामला-
सपा नेता छोटे लाल दिवाकर की पत्नी गांव की प्रधान हैं। उनका ज्यादातर काम छोटेलाल दिवाकर ही देखते थे। मंगलवार की सुबह छोटे लाल दिवाकर अपने बेटे सुनील दिवाकर के साथ गांव की आबादी के बाहर मनरेगा से बन रही सड़क का जायजा लेने गए थे।
इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग वहां पहुंचे और आगे अपने खेत होने का हवाला देने लगे। दबंगों ने सड़क निर्माण का काम आगे न बढ़ाने की हिदायत दी लेकिन जब छोटे लाल दिवाकर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तब दबंगों ने छोटे लाल दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर दी।
बेटे सुनील ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन हत्यारों ने उसे भी गिराकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं, हालांकि हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फत्तेहपुर शमसोई में पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सम्भल @IPSYAMUNA1 की बाइट।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @HomeDepttUP @KPGBJP @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/AEEpy89FFy
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) May 19, 2020
सपा ने चंदौसी से बनाया था प्रत्याशी-
छोटे लाल दिवाकर को समाजवादी पार्टी ने बीते विधानसभा चुनाव में चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि बाद में यह सीट गठबंधन खाते में कांग्रेस के पास चली गई थी और छोटेलाल चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
छोटेलाल इस समय चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे।
संभल : सपा नेता और उनके बेटे की हत्या, देखें लाइव वीडियो@sambhalpolice @Uppolice @samajwadiparty pic.twitter.com/K4IcIlpW2y
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 19, 2020
यह भी पढ़ें: संभल : सपा नेता और उनके बेटे की हत्या, देखें लाइव वीडियो
यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : जांच के लिए बागपत जेल पहुंची सीबीआई की टीम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]