संभल में CAA का उग्र विरोध, रोडवेज़ की बसों में लगाई आग
नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सीएए के विरोध में कथित तौर पर एक राज्य परिवहन की बस को आग के हवाले कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
CAA के खिलाफ प्रदर्शन-
संभल के चौधरी सराय में हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद है। पुलिस ने मनमानी कर रहे प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर रखी है। आईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र संभल के लिए रवाना और बाहर से पुलिस बल को बुलाया गया है।
कुछ स्थानों पर धारा 144 लगाई गई-
मौजूदा स्थिति के मद्देनजर राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में धारा 144 लगाई गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि निर्धारित स्थानों पर ही करें विरोध प्रदर्शन। कर्नाटक, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीएए पर देश भर में संग्राम: दिल्ली में 20 मेट्रो स्टेशन बंद, कुछ हिस्सों में इंटरनेट ठप
यह भी पढ़ें: सीएए के खिलाफ मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना जारी