पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले सामंत गोयल बने नए रॉ चीफ
26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है।
नए RAW चीफ सामंत गोयल, मौजूदा चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे जो रिटायर हो रहे हैं। RAW के प्रमुख के तौर पर नियुक्त होने से पहले सामंत गोयल दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस एजेंसी के संचालन को संभाल रहे हैं।
सामंत गोयल पंजाब कैडर के 1984 बैच के अफसर हैं। गोयल की गिनती पर्दे के पीछे रणनीति बनाने वाले अधिकारियों में की जाती है। अपनी सेवा के शुरुआती 17 साल सामंत गोयल ने पंजाब पुलिस में काम किया।
गोयल को 1995 और 2000 में सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस मेडल भी मिल चुका है। उन्होंने कॉमर्स और कानून में पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक किया है।
गोयल के रिकॉर्ड में सबसे बड़ी सफलता बालाकोट एयर स्ट्राइक के रुप में जुड़ी है। गोयल उस टीम का हिस्सा थे जिसने इस योजना की प्लानिंग की थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी दावों को IAF ने नकारा, कहा- पाकिस्तानी F-16 मार गिराए जाने के सबूत हैं
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने मानी भारत की बात, पीएम मोदी के लिए खोला आसमान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)