सपा ने योगी सरकार से कहा, ‘तेरा इंतजार है’
समावादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। सपा की तरफ से ट्वीट किए गए 40 सेकेंड के इस वीडियो में भाजपा को जनता से किए गए वादों को याद दिलाया जा रहा है और लिखा गया है कि ‘क्या तुम्हें याद है, तेरा इंतजार है’ इसी कैप्शन के साथ इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया गया है। वीडियो में बीजेपी के उन वादों को दिखाया गया है जिसे भाजपा ने सत्ता में आने से पहले उसने किया था।
#KyaTumheYaadHai #TumharaIntezaarHai pic.twitter.com/nH6tuofhpS
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 29, 2018
ट्विटर पर वीडियो शेयर कर सपा ने साधा निशाना
दरअसल, समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि ‘क्या तुम्हें याद है, तेरा इतंजार है’ इस वीडियो के जरिए समाजवादी पार्टी ने भाजपा के उन वादों को याद दिलाने की कोशिश की है जिसे चुनाव से पहले जनता से किया गया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ये वादे भूल गई।
Also Read : आज UP फतेह करेंगे PM, 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास
भाजपा भूल गई वादे
वीडियो में योगी सरकार के 10 वादों को दिखाया गया है जिसमें किसानों को आर्थिक मदद, पुलिस तंत्र में सुधार, 15 मिनट में एंबुलेंस सेवा, 15 मिनट में पुलिस सहायता, हर हाथ को काम का अधिकार, मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट, शिक्षामित्रों की न्यायोचित सहायता, महिलाओं की सुरक्षा, गांव, कस्बा शहरी विकास और सांस्कृतिक विकास जैसे मुद्दों को लेकर हमला बोला है।
सत्ता में आने से पहले जनता से किए वादे अबतक पूरे नहीं हुए
गौरतलब है कि 2017 में चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनमें से कुछ को छोड़ दें तो कोई भी पूरे नहीं हुए हैं। छात्रों को लैपटॉप औऱ मुफ्त इंटरनेट देने से लेकर युवाओं को रोजगार देने के वादे अब भी कहीं गुम हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)