अखिलेश की नयी टीम में शिवपाल, स्वामी, आजम सहित 14 लोगों को बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 महीने बाद रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट भी जारी की गयी है. इस लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य और मोहम्मद आजम खान सहित 14 लोगों का नाम शामिल है, जिनको राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.
बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद में घिरे हैं. सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि रामचरितमानस विवाद में अखिलेश यादव की चुप्पी से ही स्वामी प्रसाद मौर्य को स्वीकृत मिल गई है. रामचरितमानस विवाद के बीच बीते शनिवार को ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुलाकात की थी.
मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि मैं अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगूंगा. समाजवादी पार्टी जातिगत आधारित जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी. रामचरितमानस विवाद के जवाब में उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जब सही वक्त आएगा तब वे अपना पक्ष रखेंगे. वहीं, रविवार को पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य का कद बढ़ा दिया गया. यूपी के सियासी गलियारों में इसे बड़ा डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
Akhilesh Yadav is the national president of our party. He will make a statement at the right time: Samajwadi Party MLC Swami Prasad Maurya when asked if Akhilesh Yadav stands with his statement on Ramcharitmanas pic.twitter.com/OkTlZf5s6o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2023
इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद पर किरणमय नंदा और प्रमुख महासचिव पद पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बरकरार है. इससे पहले भी ये दोनों इसी पद पर थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 महासचिव बनाए गए हैं. इसमें मोहम्मद आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, रामचल राजभर, जे एंटोनी, हरेंद्र मलिक और नीरज चौधरी को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.
देखें लिस्ट…
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची। pic.twitter.com/Bs7YrfrAvN
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 29, 2023
62 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अभिषेक मिश्रा, पवन पांडे को भी जगह मिली है. इसी तरह पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, लीलावती कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, जावेद आब्दी, दयाराम पाल आदि को भी शामिल किया गया है.