यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें…
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2020 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर सदर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल है।
उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
1- नोगावां सादात से सैय्यद जावेद अब्बास
2- टूंडला से महाराज सिंह धनगर
3- घाटमपुर से इन्द्रजीत कोरी
4- मल्हानी से लकी यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2020
उत्तर प्रदेश की रिक्त सात सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की रिक्त आठ विधानसभा सीटों में से सात सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। आयोग ने अभी तक स्वार (रामपुर) सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
जन्मतिथि विवाद में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। अन्य सात सीटों पर नौ अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तीन नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे दस नवंबर को आएंगे।
यह भी पढ़ें: एक ही IMEI नंबर के 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन एक्टिव, दर्ज हुआ केस
यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन को बनाया हथियार, लड़ रहीं कोविड-19 से जंग