नूरपुर उपचुनाव : अखिलेश ने शिवपाल को स्टार प्रचारकों की लिस्ट…
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। यूपी के कैराना और नूरपुर सीटों के लिए उपचुनाव होना है इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनाव होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं ऐसे में सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाने में जुट गई हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने नूरपुर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी हुई इस सूची में एक कास बात ये है कि चाचा भतीजे का विवाद लगभग खतम होने के बाद भी उनको स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है । ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी अखिलेश और शिवपाल में दूरी बनी हुई है।
शिवपाल का नाम नहीं
समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इन स्टार प्रचारकों में एसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव का नाम नहीं है। यह सूची फिलहाल नूरपुर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई है।
Also Read : बच्चों को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गई ये ‘मां’
इनको बनाया गया स्टार प्रचारक
इनमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों और एमएलसी तक के नाम शामिल हैं। इस सूची में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रधान महासचिव राम गोपाल यादव, आजम खां, उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व राज्यमंत्री ओंकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव का भी नाम शामिल है। इसके अलावा जावेद आब्दी, राम वृक्ष सिंह यादव, साहब सिंह सैनी, संजय लाठर भी इस सूची में हैं।