मैनिफेस्टो जारी कर बोले अखिलेश यादव, बीजेपी को सिर्फ धोखा देना आता है

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी किया। अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव में सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन के विचार के साथ उतरे हैं। सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन पर आधारित हमारा डॉक्युमेंट जनता को समर्पित है।

घोषणा पत्र जारी करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि अमीर को अमीर और ग़रीब को ग़रीब बनाने से रोकने के लिए सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन का रास्ता निकाला है। सरकार बेरोज़गारी के आँकड़े छुपा रही है। बिना इसको बताए देश ख़ुशहाली के रास्ते पर नहीं जा सकता।

BJP पर जमकर साधा निशाना-

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी को कोई जानकरी नहीं, सिर्फ लोगों को धोखा देना आता है। बिना प्राइमरी एजुकेशन को ठीक किये कुछ सही नहीं हो सकता। बच्चे पढ़ाई में बहुत पैसे खर्च करते हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। जीएसटी से व्यापारियों का नुकसान हुआ है। आज अमीरी-गरीबी की खाई इतनी ज्यादा हो गई है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। बिना महिलाओं को बराबर का सम्मान दिये विकास अधूरा है।’

‘हमारे दल की विचारधारा जनता के बीच’-

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव अपनी गति से चल रहा है। सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन जनता से सीधा संवाद कर रहा है। हमारे दल की विचारधारा के क्या विचार हों उसको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन को जनता के बीच ले जाने का काम इस किताब के माध्यम से किया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया वही हमारी विश्वसनीयता है। सबका साथ सबका विकास के लिए एक साथ आना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी ने कई प्रधानमंत्री दिये हैं। अगर यूपी से इस बार भी कोई पीएम बनेगा तो मुझे बड़ी खुशी होगी।

यह भी पढ़ें: निरहुआ को आजमगढ़ का टिकट, होगा अखिलेश यादव से मुकाबला

यह भी पढ़ें: समाजवादी रथ पर अखिलेश संग मुलायम नामांकन दर्ज कराने के लिए रवाना

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More