सपा सरकार बनी तो सभी फर्जी एनकाउंटर की जांच होगी: अखिलेश यादव

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दिए एक बयान में कहा है कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई है। उसका आचरण अलोकतांत्रिक है। छात्रों, नौजवानों के आंदोलन को कुचलने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है

बकौल अखिलेश, असहमति की आवाज का दमन इस हद तक हो रहा है कि जो भी सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आवाज उठाता है उस पर गंभीर अापराधिक धाराओं में मुकदमें तक दर्ज करा दिए जाते हैं। अखिलेश ने कहा कि विडम्बना यह है कि बीजेपी सरकार के इस अलोकतांत्रिक आचरण पर राजभवन ने मौन धारण कर रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।

निर्दोष लोगों को अापराधिक धाराओं में गिरफ्तार किया गया

समाजवादी सरकार बनने पर ऐसे तमाम फर्जी एनकाउण्टर एवं अन्य ऐसे तमाम मामलों की जांच होगी और जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी.अखिलेश ने कहा कि मिर्जापुर, सुल्तानपुर, बुलंदशहर में मुख्यमंत्री के जाने पर कर्फ्यू जैसी स्थिति बना दी गई। तमाम निर्दोष लोगों को अापराधिक धाराओं में गिरफ्तार किया गया। सीतापुर से गन्ना किसानों की बदहाली बताने के लिए लखनऊ तक पदयात्रा करने वाले नौजवानों पर पुलिस ने अकारण लाठीचार्ज किया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा पदयात्री युवा घायल हो गए।

Also Read :  तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना किया बंद, क्या है कारण?

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के एक मंत्री के अनर्गल बयान से असहमति दर्ज कराने के लिए आधा दर्जन नौजवानों ने प्रदर्शन किया तो उनको भी गिरफ्तार कर यातना दी गई। उन्होंने कहा कि असहमति को बीजेपी दुश्मन मानती है और तानाशाही रवैया अपनाती है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी राज में गन्ना, आलू और गेंहू किसान बर्बाद हो गए हैं। गन्ना किसानों का दस हजार करोड़ रुपया बकाया है। मिल मालिक पेराई बंद करते जा रहे हैं जबकि किसानों का गन्ना अब भी खेतों में खड़ा है।

बीजेपी की एक भी अपनी योजना अब तक लागू नहीं हुई है

घटतौली के अलावा गन्ना किसानों को मिलों पर तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। मजबूरन किसानों को गन्ना जलाना पड़ जाएगा। वहीं, आलू किसानों के साथ बड़ा धोखा हुआ। उनके मुताबिक सरकार ने वादे कई किए परन्तु किसानों को दिया कुछ नहीं। गेंहू किसानों की फसल निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय केन्द्रों में खरीदी नहीं जाती है, उल्टे बिचैलियों को मनमानी दरों पर खरीद की छूट दी जाती है। बीजेपी सरकार ने अब तक प्रदेश की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। एक साल पूरा हो गया फिर भी बीजेपी की एक भी अपनी योजना अब तक लागू नहीं हुई है।

NEWS18

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More