देवरिया मामले में सपा ने योगी से मांगा इस्तीफा

0

समाजवादी पार्टी ने देवरिया मामले में सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की है। पहले बिहार और अब यूपी के देवरिया में बालिका गृह में यौन उत्पीड़न मामले में हुए खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है। देवरिया मामला यूपी से दिल्ली तक पहुंच गया है।

दिल्ली के सदन में समाजवादी पार्टी के सांसदों ने योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए इस्तीफे की मांग कर डाली है। सपा का कहना है कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

सपा ने प्रदर्शन के जरिये मांगा इस्तीफा

राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली संसद तक समाजवादी पार्टी ने भाजपा को घेर लिया है। देवरिया मामले में समाजवादी पार्टी ने आज दिल्ली के सदन में प्रदर्शन करके सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की। सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सफेदपोश अधिकारियों के घर बालिका गृह की लड़कियों को ले जाया जाता था। इस मामले में दोषी सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल में डालना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

Also Read :  अनोखी डकैती : पिस्टल के बल पर लूट लिए बाल

आपको बता दें कि रविवार को मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालिका गृह से बिहार के बेतिया की रहने वाली एक बालिका किसी तरह भाग निकली। वह सीधे महिला थाने पहुंची और उसने एसओ को संस्था के अंदर चल रही गतिविधियों के बाबत शिकायत की।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बोला हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर सवालिया निशान लगाया है। अखिलेश यादव ने पूछा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है उन स्थानों पर महिलाओं से संबधित अपराधों के मामले क्यों आ रहे हैं? रोज नए खुलासे हो रहे हैं पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में लड़कियों के साथ दरिंदगी और अब यूपी के देवरिया के बालिका गृह के खुलासे के बाद भाजपा राज में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं।

अखिलेश ने कहा कि देवरिया नारी संरक्षण केंद्र की मान्यता रद्द होने के बावजूद कैसे ये सब होता रहा? किसी ने भी सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की? अखिलेश ने कहा कि भाजपा जीतने के लिए ही महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाती है। जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां-वहां महिला अपराधों के मामले प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश से सामने आ रहे हैं। चाहे वो बिहार का मामला हो या उत्तरप्रदेश के देवरिया का, हर जगह महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले सामने आ रहे हैं और इन मामलों पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है।

छापेमारी के दौरान वहां 24 बच्चे और महिलाएं मिलीं

एसपी ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि संस्थान की मान्यता साल 2017 में ही खत्म कर दी गई थी। संस्थान गैर कानूनी ढंग से संचालित हो रहा था। एसपी ने एक टीम बनाकर देर रात संस्थान पर छापा डलवाया। छापेमारी के दौरान वहां 24 बच्चे और महिलाएं मिलीं। उन्हें वहां से निकालकर सरकार द्वारा संचालित अन्‍यान्‍य संस्थानों में अस्थायी तौर पर भेजा गया है। संस्थान को सील कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More