…तो इसलिए सीएम योगी से मिले थे मुलायम
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव कल सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे। सीएम योगी और मुलायम सिंह के बीच करीब आधा घंटा बातचीत हुई। इस बातचीत में मुलायम सिंह ने सीएम योगी से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बातचीत की, जिसमें कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के लिए आदेश दिया था। सपा सांसद ने बैठक में सीएम योगी से इस मसले पर कोई न कोई हल निकालने की बात पर बल दिया।
राज्य मंत्री संदीप सिंह के नाम पर आवंटित कर दिया
मुलायम ने सीएम योगी से कहा कि लखनऊ में चार और पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके और बेटे अखिलेश यादव के सरकारी बंगले नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और नेता विधान परिषद अहमद हसन के नाम आवंटित कर दिए जाएं। सपा सांसद के इस सुझाव पर सीएम योगी ने क्या कहा, यह बात अभी तक पता नहीं चल पाया है। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में एक सुझाव यह भी निकला कि कल्याण सिंह का आवास उनके पोते और राज्य मंत्री संदीप सिंह के नाम पर आवंटित कर दिया, जिससे यह बंगले बच सकते हैं।
Also Read : नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, एक और बच्ची को बनाया शिकार
याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार को उस कानून को रद्द किया, जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम को आजीवन सरकार बंगला दिया जाता था। कोर्ट ने सभी पूर्व सीएम को आवंटित बंगले अवैध करार देते हुए जल्द से जल्द खाली करने के लिए कहा था। छह पूर्व मुख्यमंत्रियों में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, एनडी तिवारी और मायावती के नाम हैं।
सरकारी बंगले शहर के बेहद पॉश इलाके में हैं
राज्य संपत्ति विभाग इनसे सरकारी बंगले खाली कराने के लिए अपनी ओर से तैयारी कर रहा है। विभाग इसी क्रम में अब सभी पूर्व सीएम को चिट्ठी भेजेगा। न्याय विभाग की तरफ से इस पर समहति भी आ गई है। मुख्यमंत्री की मुहर लगने के बाद इसे सभी पूर्व सीएम के पास भेजा जाएगा।सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित किए गए सरकारी बंगले शहर के बेहद पॉश इलाके में हैं। खास बात है कि ये काफी बड़े क्षेत्रफल में होते है और सरकार ही इनका रख-रखाव करती है। सपा सांसद को विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगला साल 1992 में आवंटित किया गया था, जिस पर लगभग 26 साल से वह काबिज हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)