राम मंदिर के सवाल पर भड़के ‘सपा मुखिया’
राम मंदिर मामले में सवाल पूछने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव आग बबूला हो उठते हैं। दरअसल, राजधानी लखनऊ के सपा कार्यालय में आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान पत्रकारों ने मुलायम से राम मंदिर पर होने वाली सुनवाई को लेकर सवाल पूछ लिया। बस इतना ही कहना भर था कि सपा मुखिया पत्रकार पर बुरी तरह से भड़क गए।
मुलायम सिंह यादव ने पत्रकार को हड़का दिया…
अयोध्या में राम मंदिर की सुनवाई होनी थी जिसे टाल दिया गया है। इसी मामले पर पत्रकार ने सवाल पूछा था। जैसे ही पत्रकार ने सवाल पूछा वैसे ही भड़क कर मुलायम सिंह यादव ने पत्रकार को हड़का दिया और चुप रहने की बात कह डाली। नेता जी ने कहा कि आचार्य जी से जुड़े सवाल पूछने चाहिये।
आचार्य जी के भाषण का कोई जवाब नहीं था…
सपा मुखिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका भाषण सुनने का मौका मिला। उनके व्यक्तित्व को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। आचार्य जी के भाषण का कोई जवाब नहीं था।
Also Read : अनुपम खेर ने दिया ‘इस्तीफा’
इस कार्यक्रम में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इस दौरान अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने आचार्य जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हर साल की तरह आचार्य जी को याद करने पहुँचे हैं।
हम सिर्फ उन्हें याद नहीं करते बल्कि उनको अपना आदर्श मानते हुए उनके रास्ते पर चलते हैं। कैसे शिक्षा को बढ़ाया जाए, कैसे गरीबी मिटाई जाए यह सब आचार्य नरेन्द्र जी ने हमें बताया है। देश को समाजवादी सिद्धान्त से खुशहाल बनाने के लिए आचार्य नरेंद्र देव हमेशा याद किये जायेंगे।
आज हम संकल्प लेते हैं कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। आज हम सरदार पटेल जी को भी याद कर रहे हैं। देश को आज़ाद कराने में सरदार पटेल जी की बहुत अहम भूमिका रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)