आज़म खान का बड़ा बयान, पूर्वजों को बंटवारे के वक्त चले जाना चाहिए था पाकिस्तान
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान ने देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुस्लमानों को 1947 के बाद की सजा मिल रही है। आजम खान का कहना है कि अगर उनके (मुस्लिमों के) पूर्वज उस वक्त पाकिस्तान चले गए होते तो उन्हें यह सजा न मिलती।
उन्होंने कहा कि अग चाहे कुछ भी हो जाए, मुसलमान इसका सामना करेंगे। सपा नेता ने कहा कि मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू ने मुसलमानों से वादा किया था इसलिए मुसलमान पाकिस्तान नहीं गए।
आजम खान ने कहा कि मुसलमान मॉब लिंचिंग की सजा 1947 के बाद से ही पा रहे हैं। आगे उन्होंने जोड़ा कि हम बंटवारे के हिस्सेदार नहीं थे लेकिन हमें बंटवारे की सजा मिल रही है।
बता दें कि हाल ही में आजम खान को उत्तर प्रदेश सरकार ने भू-माफिया घोषित किया है। उन पर 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
आजम पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों से जोर जबरदस्ती करके जमीन को हथिया लिया। इसके लिए कई किसानों ने शपथ पत्र दायर कर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: आजम खान के समर्थन में उतरे सपाई, विधानसभा में किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: आजम खान के खिलाफ 26 मामले दर्ज, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)