अब रामनाथ कोविंद के समर्थन में उतरी समाजवादी…
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के खेमे के माने जाने वाले समाजवादी चिंतक एवं समाजवादी चिंतन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने सोमवार को कहा कि आजादी के बाद यह पहला सुनहरा अवसर है कि उत्तर प्रदेश की एक विभूति को राष्ट्रपति बनने का मौका मिल रहा है। कोविंद के राष्ट्रपति बनने से उत्तर प्रदेश का मान पूरे देश में बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों व विधायकों को रामनाथ कोविंद का मुखर समर्थन करना चाहिए। कोविंद भले ही संघ की विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं पर अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी उत्तर प्रदेश के नागरिकों की आकांक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविंद का सहयोग करना चाहिए।”
मिश्र ने कहा कि वह वरिष्ठ समाजवादी नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव सहित सभी परिचित विधायकों से मिलकर कोविंद को जिताने के लिए सहयोग मांगेंगे। चिंतन सभा कोविंद के पक्ष में अभियान चलाएगी। समाजवादी सोच के कई विधायक दलीय घेरेबंदी को तोड़कर कोविंद को वोट करेंगे।
Also read : कब होगी बिहार में बारिश?
मिश्र के अनुसार सभा स्पष्ट रूप से मानती है कि उत्तर प्रदेश को यह अवसर चूकना नहीं चाहिए। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को कोविंद को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि अच्छे कार्यो के लिए उन्हें समर्थन है किंतु चिंतन सभा उनका वैचारिक प्रतिकार पूरी प्रतिबद्धता से करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)