विवादों में सलमान की ‘भारत’, नाम बदलने को लेकर याचिका दायर
सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज से पहले विवादों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। सलमान खान की यह फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है। अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ के टाइटल को बदलने की मांग की गई है।
फिल्म को लेकर दायर याचिका में लिखा गया है कि फिल्म भारत का टाइटल राज्य प्रतीक अधिनिय की धारा तीन का उल्लंघन करता है।
आगे इस याचिका में यह भी लिखा गया है कि भारत शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता है। याचिकाकर्ता की मांग है कि फिल्म का नाम चेंज किया जाए।
साथ ही याचिका में फिल्म से उस डायलॉग को भी हटाने की मांग की गई है जिसमें एक्टर की तुलना भारत के नाम के साथ की गई है।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म भारत के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: जब कैटरीना ने किया प्रपोज, उड़ गए सलमान के होश
यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने उड़ाया ऐश्वर्या राय का मज़ाक, हर तरफ हो रही किरकिरी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)