भाजपा : उत्तर प्रदेश श्वेत क्रांति की ओर बढ़ रहा…

0

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश अब श्वेत क्रांति की ओर अग्रसर है। प्रदेश में दूध के उत्पादन, शोध, विकास एवं बिक्री के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हो रहा है। पार्टी के मुताबिक, अभी लगभग 360 करोड़ रुपये का दूध विभिन्न दुग्ध संघ उत्पादकों से सीधे खरीदते हैं, लेकिन आने वाले वर्षो में इसे लगभग 10 गुना बढ़ाकर तीन हजार पांच सौ करोड़ रुपये किया जाएगा।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, “उप्र का सबसे बड़ा ब्रांड पराग एक समय पर 59 दुग्ध संघों के साथ पूरे प्रदेश में काम करता था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण इनमें से अब 18 ही बचे हैं, अधिकांश दम तोड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने शासनकाल के दौरान केवल कागजों पर काम किया और भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति बनाई। वहीं अखिलेश ने पूरे पांच साल पत्थर लगाने और फोटो खिंचाने में समय बिता दिया।

Also read : मेघालय : भारी बारिश से भूस्खलन में 7 की मौत

प्रवक्ता ने कहा, “योगी सरकार प्रदेश के दुग्ध संघों को फिर से जीवित करने जा रही है, जिसके लिए गोरखपुर में बनने वाले दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट की क्षमता को एक लाख से बढ़ाकर सरकार तीन लाख करेगी। बनारस में बन रहे दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट की क्षमता को चार लाख से बढ़ाकर छह लाख की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य दुग्ध प्रसंस्करण प्लांटांे की क्षमता दोगुनी की जाएगी।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल दूध खरीदने और बेचने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूध का क्रमिक विकास एवं संवर्धन किया जाएगा, जिसके लिए दूध के भंडारीकरण तंत्र को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि दूध की गुणवत्ता और पौष्टिकता बनी रहे और उपभोक्ता को शुद्ध दूध उचित मूल्य पर उपलब्ध होता रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More