साक्षी-अजितेश मामले का CM योगी ने लिया संज्ञान, नेताओं से मांगी जानकारी

उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू ​भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की अजितेश से शादी के प्रकरण पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और शासन के बड़े अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक साजिश है या नहीं इसको लेकर भी सीएम योगी ने पार्टी और स्थानीय नेताओं से रिपोर्ट तलब की है। उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी एमएलए राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश की लव स्टोरी चर्चा में है।

इलाहाबाद HC ने MLA को लगाई फटकार-

इस स्टोरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी के पिता राजेश मिश्रा को फटकार लगाई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की अर्जी पर सुनवाई की। हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश को बालिग माना और साक्षी के पिता के व्यवहार को गलत माना।

बात दें कि भाजपा विधायक की बेटी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें साक्षी ने अपने ही पिता और उनके गुर्गों पर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया था।

इसके बाद भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल ने बेटी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि साक्षी के आरोप बेबुनियाद है, हमने किसी को धमकाया नहीं। बेटी बालिग है, उसको अपने निर्णय लेने का अधिकार है। मीडिया में उनके खिलाफ जो कुछ चलाया जा रहा है, वो गलत है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद HC ने राजेश मिश्रा को लगाई फटकार, साक्षी-अजितेश को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश

यह भी पढ़ें: Video: बेटी के आरोपों पर BJP विधायक पप्पू भरतौल ने तोड़ी चुप्पी, कहा…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)