सैफई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से VC का इंकार, ADM की रिपोर्ट में पुष्टि
उत्तर प्रदेश के सैफई में स्थित यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में ( saifai medical college ragging case) ढेड सौ से ज्यादा नए छात्रों के सिर मुड़ाने की घटना को रेंगिंग (students forced to shave heads) मानने से इनकार किया है। विश्वविद्यालय के वैस चांसलर ने इसे संस्कार माना है। हालाँकि इटावा के डीएम जेबी सिंह ने मामले में जांच की बात कही है।
150 से ज्यादा नये MBBS छात्रों के सिर मुड़ाए:
दरअसल, यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पहुंचे 150 से अधिक नए छात्रों का रैगिंग के कारण अपने सिर का मुंडन कराने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रैगिंग के इस कथित मामले में छात्रों को मुंडन कराकर विश्वविद्यालय परिसर में परेड कराई गई। नया दाखिला लेकर पहुंचे इन छात्रों को बॉलिवुड फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के एक दृश्य ‘हुजूर तोहफा कबूल है’ की तरह झुककर गुनगुनाने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें: आखिरकार लम्बे ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में करेगी पेश
वीसी ने किया रैगिंग से इनकार:
वहीं यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राज कुमार ने रैगिंग की बात नकारते हुए इसे मेडिकल एजुकेशन सिस्टम में संस्कार बताया है। वीसी ने कहा, ‘प्राथमिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों ने ऐसे किसी तरह की रैगिंग घटना से इनकार किया है।’ वाइस चांसलर ने बताया, ‘यह शिष्टाचार निर्माण के उद्देश्य से की गई ऐक्टिविटी है। इस तरह के अभ्यास डॉक्टरों के बीच एक लेवल विकसित करने के लिए जरूरी है।’
रिपोर्ट में एसडीएम ने घटना की करी पुष्टि
हालांकि जिला अधिकारी को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में एसडीएम ने इस घटना की पुष्टि की है। रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर घोर लापरवाही बरतने और तथ्यों को छिपाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है।