UP पुलिस के इस अधिकारी ने सहवाग को दे डाली ये नसीहत

0

वैसे तो भारत के पूर्व खिलाड़ी और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री करते समय फैंस को खूब इंटरटेन करते हैं लेकिन इसके साथ ही अक्सर अपने मजाकिया ट्वीट्स की वजह से भी वह सुर्ख़ियों में रहते हैं। सहवाग ने अपने ट्वीट्स की वजह से लोगों को हसने का एक और मौका दिया है जिस पर यूपी पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी ने उन्हें नसीहत दे दी। अधिकारी ने सहवाग के ट्वीट का जिस तरह से जवाब दिया उसकी पुरे प्रदेश में सराहना हो रही है।

also read : विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में बने नम्बर वन

पाजी ने किया था ट्वीट

आपको बता दें कि सहवाग ने टि्वटर पर लिखा था कि, ‘मैं कानपुर पहुंच चुका हूं लेकिन कनुपरिया बकैती के बारे में जितना सुना था उतना देखने को नहीं मिला अभी तक। इसके साथ ही सहवाग ने लोगों से कहा कि आप लोग अपनी कनपुरिया बकैती शेयर कीजिए वो भी कनपुरिया स्टाइल में।’

also read : पीएम ने पटेल को दी श्रद्धांजलि , इंदिरा गांधी को किया याद

यूपी पुलिस के अधिकारी ने दिया जवाब

पाजी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने तो उन्‍हें ढेर सारे रिप्‍लाई दिए लेकिन एक जवाब इसमें सबसे ख़ास खा और वो था यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी ‘राहुल श्रीवास्तव’ का। एसपी ने सहवाग के बकैती वाले ट्वीट को बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया है। उन्‍होंने ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि, ‘बकैती को लेकर अगर कोई समस्या आए तो बेधड़क डायल 100 पर कॉल करें या यूपी पुलिस को ट्वीट कीजिए।’

also read : कभी करती थी मजदूरी …आज है सब इंस्पेक्टर

एसपी साहब का सीधा इशारा उन लोगों की तरफ था जो लोग खेल के मैदान में उपद्रव करने पहुंच जाते है। कमेंट के जरिये उन्होंने सहवाग को यकीन दिलाया कि प्रदेश की पुलिस हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है।  वैसे अभी तक सहवाग ने इस ट्वीट का जवाब नई दिया है। अब देखते हैं की पाजी एसपी साहब को क्या जवाब देते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More