नई दिल्ली: सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय का मंगलवार रात लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुब्राय पिछले कई दिनों से बीमार थे. सहारा इंडिया परिवार की तरफ से जारी की गयी विज्ञप्ति में बताया गया की मेटास्टैटिक स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर और डयबिटीज से पैदा हुई कई समस्याओं के साथ लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट के कारण उनकी बीमारी हुई है.
आपको बता दें की उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 12 नवंबर को भर्ती किया गया था. सुब्रत राय ने 1978 में सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की थी. कंपनी में वह ”सहारा श्री ”के नाम से जाने जाते थे.
बिहार के अररिया जिले के रहने वाले सुब्रत राय की शुरूआती पड़े लिखे कोलकाता में हुई इसके बाद वह गोरखपुर पहुंचे.1978 में राय ने अपने दोस्त के साथ बिस्किट और नमकीन स्कूटर से बेचना शुरू किया. उन्होंने इस छोटे से रिसोर्स से शुरू किये बिज़नेस को 2 करोड़ के वर्थ तक पहुँचाया.
पैरा बैंकिंग की शुरुआत…..
सुब्रता रॉय ने पैरा बैंकिंग की शुरुआत की. इसके बाद दोस्त के साथ चिट फंड कंपनी शुरू की. उनका टारगेट गरीब और माध्यम वर्ग के लोग थे. कहते थे की एक ऐसा वक्त था जब 100 रूपए कमाने वाला आदमी भी इनकी कंपनी में 20 रुपये जमा करता था. देश की गलियों- गलियों में उनकी यह स्कीम कमा हो गयी. इसे के चलते लाखों लोग उनके साथ जुड़ते चले गए और 1980 में सरकार ने उनकी इस स्कीम पर रोक लगा दी.