‘मुलायम सिंह का दत्तक पुत्र है गायत्री प्रजापति’
रेप के आरोप में लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से मिलने पहुंचे। तो यूपी के सियासत में भूचाल सा आ गया। दरअसल बुधवार को गायत्री से मिलकर निकले मुलायम सिंह यादव ने योगी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए। कहा कि योगी सरकार जान बूझकर गायत्री को परेशान कर रही है। जबकि उसने कोई गुनाह नही ंकिया है। मैं पीएम मोदी से मिलकर योगी सरकार की शिकायत करुंगा।
गायत्री प्रजापति मुलायम सिंह का दत्तक पुत्र- साध्वी निरंजन ज्योति
मुलायम सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी नेता भी नेताजी पर हमलावर हो गए हैं। फतेहपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योतिबड़ा बयान देते हुए कहा कि गायत्री प्रसाद प्रजापति मुलायम सिंह के दत्तक पुत्र हैं। वह कुछ भी कहें लेकिन हकीकत यही है। आपको बता दें कि साध्वी प्रेक्षागृह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई थी।
गायत्री के लिए मुलायम, अखिलेश को लगा चुके हैं फटकार
आपको बता दें कि मुलायम सिंह का गायत्री प्रेम पहली बार सामने नहीं आया है। इसके पहले भी वो कई बार सार्वजनिक मंच पर गायत्री वकालत कर चुके हैं। यही नहीं गायत्री के लिए मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश यादव को मंच से फटकार लगा चुके हैं।
रेप का आरोपी मुलायम सिंह को क्यों लग रहा है बेचारा ?
मुलायम का गायत्री प्रेम ही है कि, उनको रेप के आरोप में जेल की हवा खा रहा आरोपी भी बेगुनाह और बेचारा नजर आ रहा है। जिसको जेल भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। नेताजी दिल द्रवित हो रहा है। इसलिए वो अब उसको सुविधा दिलाने के लिए पीएम मोदी तक जाने की बात कह रहे हैं। बड़ा सवाल ये है कि आखिर मुलायम सिंह क्यों रेप आरोपी की पैरवी कर रहे हैं।