CAA हिंसा में गिरफ्तार सदफ जाफर और दारापुरी रिहा, कहा – अमानवीय है योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत दी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे वे जेल से रिहा हो गये।
उन्होंने बताया, ‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोनों को लेने जेल गया था। हमारी पार्टी संशोधित नागरिकता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता का विरोध करती है।’
सदफ को 19 दिसंबर को और दारापुरी को 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
सदफ जाफर ने कहा कि शांतिपूर्वक सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे थे जो संवैधानिक है। योगी सरकार अमानवीय है। यह हिंदू और मुसलमानों के बीच फूट पैदा करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद की Owisi को धमकी- क्रेन से उलटा लटकाकर काटूंगा तुम्हारी दाढ़ी
यह भी पढ़ें: पूर्व IAS गोपीनाथ हिरासत में, CAA के खिलाफ धरने में शामिल होने जा रहे थे AMU