यूक्रेन में रूस का विशेष सैन्य अभियान जारी है और यहां सिलसिलेवार हमलों का क्रम भी बना हुआ है. इस बीच जापान की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह सात देशों के अन्य समूह के साथ मिलकर काम करते हुए रूस पर प्रतिबंध बनाए रखेगा. क्योंकि, यूक्रेन में युद्ध अपने सातवें महीने में प्रवेश करने के लिए तैयार है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से पहले ही जापान ने अपने नागरिकों को रूस की यात्रा न करने की सलाह दी थी.
जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी ने मीडिया से कहा ‘हम जी7 समूह में शामिल देशों के साथ जुटकर काम करते रहना जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का निर्देश अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के अनुरूप होगा और कार्रवाई भी इसी के अनुरूप की जाएगी.’ सुजुकी ने कहा कि हालांकि, इस दौरान मंत्रियों ने लगाए जाने वाले किसी नए प्रतिबंध की बात नहीं की.
जापान ने यूक्रेन की सीमा से लगे रूसी क्षेत्रों के लिए शीर्ष ‘स्तर 4’ की चेतावनी जारी कर अपने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन क्षेत्रों को छोड़कर कहीं और चले जाएं.
इसके अलावा जापान ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संदेश प्रणाली (स्विफ्ट) से रूसी बैंकों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लेते हुए अमेरिका और यूरोपीय देशों का साथ देने का फैसला लिया है. जापान ने रूस के साथ जंग में यूक्रेन को मानवीय सहायता भी दी हैं.
बता दें सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (स्विफ्ट) वैश्विक बैंकिंग सेवाओं के जीमेल के रूप में कार्य करने वाली एक प्रणाली है.