वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूके प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की गुरुवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. यह बैठक ऐसे समय हुई जब हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी ट्रंप से मुलाकात की थी. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के रुख से यूरोपीय देश पहले ही असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. इसी बीच ट्रंप और स्टार्मर की मीडिया बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से ऐसा सवाल कर दिया जिससे माहौल कुछ देर के लिए असहज हो गया.
“क्या आप अकेले रूस का सामना कर सकते हैं?”

वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा, “उन्हें (ब्रिटेन) मदद की जरूरत है. मैं हमेशा ब्रिटिश लोगों के साथ रहूंगा, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. आपने सालों से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, है ना?”
इसके जवाब में ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, “हां, हमने किया है. मुझे अपने देश पर गर्व है. हम दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है और यही कारण है कि यह दुनिया का सबसे मजबूत गठबंधन है.”
लेकिन जैसे ही स्टार्मर ने अपना जवाब पूरा किया, ट्रंप ने अचानक सवाल दाग दिया, “क्या आप अकेले रूस का सामना कर सकते हैं ?” इस सवाल को सुनकर कमरे में मौजूद लोग हंसने लगे, जिससे माहौल हल्का हो गया.
ALSO READ: भोपाल गैस त्रासदी: अब राख होगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार
स्टार्मर बोले- “यूक्रेन में शांति के लिए तैयार है ब्रिटेन”
अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में शांति बनाए रखने के लिए उनका देश ‘बूट्स ऑन द ग्राउंड’ रखने यानी सैनिक तैनात करने के लिए तैयार है.
स्टार्मर ने कहा, “मैं अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम कर रहा हूं. यूके शांति समझौते के समर्थन में अपनी सेनाओं और वायुसेना को तैनात करने के लिए तैयार है. सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना ही एकमात्र तरीका है जिससे शांति लंबे समय तक बनी रह सकती है,”
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या बोलें ट्रंप?
ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में प्रगति हो रही है और यह समझौता “या तो बहुत जल्द होगा या फिर बिल्कुल नहीं होगा.”
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ एक “दुर्लभ खनिज समझौते” पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं, जिससे अमेरिका को यूक्रेन में व्यापारिक लाभ मिलेगा.
ALSO READ: यूक्रेन-अमेरिका के बीच खनिज समझौता तय, ट्रंप की नज़र दुर्लभ खनिजों पर
ज़ेलेंस्की पर ट्रंप का नरम रुख
ट्रंप के बयानों से यह भी संकेत मिला कि उनका यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रति रुख कुछ नरम हुआ है. जब एक रिपोर्टर ने ट्रंप से उनके द्वारा ज़ेलेंस्की के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द “तानाशाह” पर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब दिया, “क्या मैंने ऐसा कहा? मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने ऐसा कहा होगा.”
इसके अलावा, ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को “बहुत बहादुर” बताया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच “बहुत अच्छे संबंध” हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी शांति समझौते का पालन करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को “तानाशाह” कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, जो कि रूस द्वारा कीव में चुनाव रद्द किए जाने के आरोपों को बल देता है.