Champion Trophy 2025: ICC के टूर्नामेंट champion Trophy 2025 में पाकिस्तान का सफर शर्मनाक तरीके से ख़त्म हो गया है. मेजबान टीम होने के बावजूद पाकिस्तान की टीम बिना कोई मुकाबला जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया है.
अफगान जीत में पाक खिलाडी का अहम् रोल…
माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली जीत में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान का अहम रोल माना जा रहा है. वो इस टूर्नामेंट से पहले अफगानी टीम के मेंटॉर के तौर पर चुने गए थे, लेकिन अब उनके इस फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है.
ठुकराया पाक का ऑफर ?..
कहा जा रहा है कि यूनुस खान ने PCB का ऑफर ठुकरा दिया था और अफगानिस्तान टीम के मेंटॉर बन गए थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दावा किया है कि यूनिस खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काम करने से मना कर दिया था.
उनका मानना है कि यूनिस ने ऐसा पैसों के लिए किया है. लतीफ ने एक पाकिस्तानी चैनल पर कहा, ‘यूनिस खान ने अफगानिस्तान के साथ काम करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट को ना कह दिया, क्योंकि यहां पैसों के मामले में कोई फायदा नहीं होता.’
महाकुंभः डबल इंजन को आर्थिक लाभ, 3.50 लाख करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर
ACB ने किया था बचाव…
दूसरी ओर एसीबी के सीईओ नसीब खान पहले ही यूनिस खान का बचाव कर चुके हैं. उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जा रही है, इसलिए मेजबान देश से एक अनुभवी और दिग्गज क्रिकेटर को मेंटॉर के तौर पर नियुक्त करना उनकी टीम के लिए जरूरी था. इससे पहले भी वो इस तरह के फैसले ले चुके हैं, जिसका उन्हें फायदा हुआ है. दरअसल, अफगानिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से टूर्नामेंट के मेजबान के आधार पर अपना मेंटॉर चुनने की रणनीति अपनाई है.
रूस-यूक्रेन युद्धः ट्रंप के सवाल से असहज हुए ब्रिटिश पीएम स्टार्मर
अफगान ने मेंटॉर बदलते ही पाई सफलता…
बता दें कि अफगानिस्तान को इसमें काफी सफलता भी मिली है. भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एसीबी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को टीम का मेंटॉर बनाया था. टीम को इसका फायदा हुआ और उसने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. वहीं वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानी टीम ने ड्वेन ब्रावो को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस दौरान वो सेमीफाइनल तक जाने में कामयाब रही थी.