60 अमेरिकी राजनयिकों को वापस भेजेगा रूस

0

रूस ने 60 अमेरिकी राजनयिकों को वापस अमेरिका भेजने और सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का फैसला किया है। रूस(Russia) का यह कदम अमेरिकी कार्रवाई की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है जिसके तहत ब्रिटेन में एक पूर्व रूसी जासूस को जहर देने के मामले पर वॉशिंगटन द्वारा 60 रूसी राजनयिकों को देश से निकाल दिया गया था। रूस(Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को कहा कि मॉस्को में अमेरिकी मिशन के 58 कर्मचारी और येकातेरिनबर्ग के 2 कर्मचारियों को कूटनीतिक गतिविधियों के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इन 60 राजनयिकों को 5 अप्रैल तक रूस छोड़ने का आदेश दिया गया है।

‘रूसी प्रतिक्रिया का कोई औचित्य नहीं है’

लावरोव ने कहा कि अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था। ‘द हिल मैगजीन’ की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की घोषणा के कुछ ही समय बाद वाइट हाउस ने दोनों देशों के बीच संबंधों के बीच का तनाव और बढ़ने की घोषणा की। प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा, ‘रूस की प्रतिक्रिया अप्रत्याशित नहीं थी और अमेरिका इससे निपटेगा।’ विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, ‘रूसी प्रतिक्रिया का कोई औचित्य नहीं है। हमारी कार्रवाई ब्रिटेन पर हमले की प्रतिक्रिया थी।’

Also Read : असैन्य क्षेत्र में मिले नॉर्थ-साउथ कोरियाई अधिकारी

‘रूस ने कोई कूटनीतिक युद्ध शुरू नहीं किया।’

रूस ने अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि उसने पश्चिमी देशों के साथ किसी तरह का कूटनीतिक युद्ध नहीं शुरू किया है। रूस(Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, ‘रूस ने कोई कूटनीतिक युद्ध शुरू नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘रूस ने कभी भी प्रतिबंधों के जवाब में बदले की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की।’

60 रुसी राजनयिकों को अमेरिका ने निकाला

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने 4 मार्च को पूर्व रूसी एजेंट सर्गई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया स्क्रिपल को जहर देने के मामले पर रूस को साफ तौर पर दोषी ठहराया था। अमेरिका ने ब्रिटेन का साथ देते हुए सोमवार को 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और साथ ही सिएटल में स्थित अपने वाणिज्य दूतावास को भी बंद कर दिया था।

‘नाटो के सदस्य देशों ने भी राजनयिकों को निकालने का दिया आदेश’

बता दें कि ब्रिटेन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिका, यूरोपीय संघ और NATO के कुल 2 दर्जन से ज्यादा देशों ने इस हफ्ते 150 से ज्यादा रूसी राजनयिकों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। दरअसल रूस ने सर्गई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया स्क्रिपल पर नोविचोक नाम के घातक नर्व एजेंट से हमले के लिए सीधे-सीधे रूस को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि रूस ने ब्रिटेन के आरोपों का खंडन किया है।

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More