Rupali Ganguly : बीजेपी में शामिल हुई ”अनुपमा”

Rupali Ganguly : बीजेपी में शामिल हुई ''अनुपमा''

Rupali Ganguly: टीवी सीरियल ”अनुपमा” फेमस्टार अभिनेत्री रुपाली गांगुली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार रूपाली गांगुली ने टीवी में सफलता हासिल करने के साथ ही सियासत में भी किस्मत आजमाने के लिए राजनीति का रूख किया है. इसके लिए उन्होने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी का हाथ थामा है. इस बात का खुलासा दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया गया है.

आपको बता दें कि, पहले से ही रूपाली गांगुली पीएम मोदी के फैसलों और नीतियो का समर्थक करती रही हैं. यही वजह है कि जब उन्होने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया तो, बीजेपी का हिस्सा बनाना ही उचित समझा है. बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, ”उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया क्योंकि पार्टी अच्छा काम कर रही है”

बीजेपी में शामिल होने के बाद रूपाली ने कही ये बात

अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, भाजपा में शामिल होने के बाद रूपाली ने कहा है कि, ”जब मैंने विकास के इस महायज्ञ को देखा, तो मुझे लगा कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आप सभी के आशीर्वाद और साथ की जरूरत है. जो भी मैं करूं वो सब सही हो और अच्छा भी हो. रुपाली से पहले रामानंद सागर के रामायण के राम यानी अरुण गोविल ने भी बीजेपी में शिरकत की है. वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपाली भी बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.”

Also Read: ”निराधार है राहुल का प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति को आमंत्रित न करने का आरोप” – चंपत राय

फैंस ने रूपाली के फैसले की सराहना

हालांकि, अनुपमा के इस फैसले का उनके फैंस ने काफी स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोगों को इस बात की फ्रिक हो रही है कि, अगर रूपाली राजनीति में आ जाती है तो अनुपमा का क्या होगा. दर्शकों का सवाल उठता है कि, क्या वह अनुपमा छोड़ देंगी या शो के साथ-साथ अपने पॉलिटिकल करियर को भी चलाएंगी? अभी इसको लेकर रूपाली ने कुछ भी नहीं कहा है, देखना होगा क्या होता है.

आपको बता दें कि रुपाली लंबे समय से अभिनय के क्षेत्र से जुडी हुई है, इस दौरान उन्होने अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा तक के साथ काम किया है. रुपाली के पिता भी एक प्रसिद्ध निर्देशक रहे हैं लेकिन अनुपमा ने रुपाली को असली पहचान दिलाई है. दर्शक भी अभिनेत्री का काम पसंद करते हैं, यही वजह है कि, उनकी सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2.9 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.