चाकूबाजी और पत्थरबाजी से दहला बीएचयू का माहौल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय का माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया है। बुधवार को दोपहर में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर चाकूबाजी और पत्थरबाजी हुई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स बुलानी पड़ी।
निष्काषित छात्रों पर मारपीट का आरोप
कला संकाय के सामने मैत्री चौराहे पर छात्रों का एक गुट बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां एक और गुट पहुंच गया और मारपीट करने लगा। हाथों में हॉकी और दंड से लैस इन छात्रों ने कुछ छात्रों को निशाना बनाया। इस दौएआन चाकूबाजी भी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि लंका और आसपास के कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। आरोप है कि हमला करने वाले छात्र यूनिवर्सिटी से निष्कासित हैं। और कैम्पस का माहौल खराब करने के लिए इस तरह की हरकते कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 के बाद मोदी सरकार का अगला एजेंडा देगा पाक को झटका
धरने पर बैठे छात्र
घटना के विरोध में पीड़ित छात्र धरने पर बैठ गए नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर में ही हॉस्टल के छात्र भी जुटने लगे। प्रोक्टोरियाल बोर्ड के जवान ने किसी तरह इन छात्रों को मनाया और वापस भेजा। भेलूपुर सीओ अनिल कुमार छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई है। प्रोक्टोरियल बोर्ड की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी