लॉकडाउन में जिनकी नौकरियां छिनीं, ऐसे लोगों के लिए काम करेगा RSS
लॉकडाउन के दौरान निजी सेक्टर में छिनीं तमाम नौकरियों के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंभीर है। दिल्ली प्रांत ने इस दिशा में काम करना शुरू किया है ताकि लोगों को फिर से रोजगार मिल सके।
स्किल मैपिंग कर रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश
संघ सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली प्रांत एक वेबसाइट भी आगे लांच करने वाला है। जिस पर नौकरी खोजने वाले और नौकरी देने वालों का ब्यौरा होगा। यानी इस वेबसाइट पर जॉब सीकर्स और जॉब प्रोवाइडर्स एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। स्किल मैपिंग कर सबको रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश होगी।
कोरोना काल ने अर्थव्यवस्था को दिया झटका- संघ
संघ के दिल्ली प्रांत से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया, “कोरोना काल ने अर्थव्यवस्था को झटका दिया। जिससे कई कंपनियों में छंटनी होने की खबरें आती रही हैं। संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में रोजगार पर असर पड़ा है। ऐसे परिवारों के सामने संकट को देखते हुए संगठन, दिल्ली सहित पूरे एनसीआर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से लेकर निजी कंपनियों के प्रमुखों से संपर्क कर रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहा है। प्रतिष्ठानों से अपील की जा रही है कि न छंटनी करें और न ही सैलरी काटें। जिन कर्मचारियों ने खून-पसीना दिया है, उन्हें संकट के समय खुद से अलग न करें। धैर्य से काम करें तो मुश्किल समय भी गुजर जाएगा।”
योजना का पूरा खाका तैयार
संघ पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि अभी इस योजना का पूरा खाका तैयार हो रहा है। पूरा प्रोग्राम तय होते ही संगठन पदाधिकारी रोजगार से जुड़े इस अभियान में जुट जाएंगे।
संघ सूत्रों ने बताया कि दिल्ली प्रांत जहां शहर में यह अभियान चलाने जा रहा है, उसी तरह संघ के दूसरे प्रांत ग्रामीण इलाकों में भी अभियान चलाएंगे। महानगरों से लौटे प्रवासियों को किस तरह से परंपरागत रोजगार के साधनों से जोड़ा जा सकता है, इस दिशा में भी संघ संभावनाओं को तलाश कर प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराएगा।
यह भी पढ़ें: विकास दुबे का एक और वीडियो वायरल, दारोगा से बोला- ‘डरो मत, नज़दीक आओ’
यह भी पढ़ें: कानपुर गोलीकांड: आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु का एक और ऑडियो वायरल