आरक्षण, जातिवाद से आहत युवक ने खुद को लगाई आग

0

2 अप्रैल को भारत बंद आंदोलन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जयपुर में एक आरएसएस कार्यकर्ता भारत बंद, आरक्षण और जातिवाद जैसे तमाम मुद्दों से तंग आकर खुद को आग लगा ली। युवक आग लगाने के बाद इधर-उधर दौड़ने लगा और भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। खुद को आग लगाने से करीब शरीर का 80 फीसदी हिस्सा जल गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे दिल्ली ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मेडिकल स्टोर चलाता है युवक

राजस्थान के जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ता और व्यापारी रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने भारत बंद और आरक्षण जैसे मुद्दों से इतना आहत था कि उसने खुद को ही जला लिया। आग लगाने के बाद रघुवीर जब जलने लगा तो उसने दौड़ना शुरू कर दिया और भारतमाता जय के नारे लगाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। रघुवीर गुप्ता जयपुर के आम्रपाली सर्कल के पास मेडिकल स्टोर चलाते हैं।

Also Read : NIA ने जारी की वॉन्टेड लिस्ट, पाकिस्तानी डिप्लोमैट भी शामिल

भारत बंद से आहत होकर उठाया ऐसा कदम

खबरों के मुताबिक रघुबीर गुप्ता ने अपने बयान में बताया कि वो एससी-एसटी एक्ट को लेकर हुए भारत बंद से आहत होकर आत्महत्या करना चाहता था। रघुवीर के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान जिस तरह से ऊंची जातियों के खिलाफ अपशब्द कहे गए, उन्हें निशाना बनाया गया, इससे दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।वहीं पुलिस के मुताबिक रघुवीर का अपने परिवार के साथ भी व्यवहार अच्छा नहीं है। इस कारण भी वह तनाव में था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More