रोमियो-जूलियट विवाद: 15 की उम्र में फिल्माए गए ‘न्यूड सीन’ से परेशान एक्ट्रेस ने किया केस, अब हैं 70 की
आप सभी ने हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी ‘रोमियो-जूलियट’ के बारे में तो जरूर ही सुना होगा या देखी होगी. रोमियो-जूलियट मशहूर नाटककार शेक्सपीयर द्वारा लिखे गये प्रसिद्ध नाटकों में से एक है. रोमियो-जूलियट एक लड़का और लड़की की प्रेम कहानी और उनकी दुखभरी मौत पर आधारित है. वर्ष 1968 में रिलीज हुई ‘रोमियो-जूलियट’ मूवी को लेकर अब 55 वर्ष बाद विवाद खड़ा हो गया है.
रोमियो-जूलियट के मेन एक्टर्स लियोनार्द व्हाइटनिंग और ओलिविया हसी ने मूवी में धोखे से न्यूड सीन्स करवाने और यौन शोषण करने के आरोप में पैरामाउंट पिक्चर्स और मूवी के डायरेक्टर फ्रैंको जैफ्रिली पर 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा के मुआवजा का मुकदमा दायर किया है.
दरअसल, मूवी ‘रोमियो-जूलियट’ में जब एक्टर्स ने ‘न्यूड सीन’ दिए थे, उस समय वो दोनों नाबालिग थे. लियोनार्द व्हाइटनिंग की उम्र 16 और ओलिविया हसी की उम्र 15 थी. वर्तमान में दोनों एक्टर्स की उम्र 71 और 72 वर्ष के आसपास है. वहीं, मूवी के डायरेक्टर फ्रैंको जैफ्रिली अब इस दुनिया में नहीं हैं, वर्ष 2019 में उनका निधन हो चुका है.
लियोनार्द व्हाइटनिंग और ओलिविया हसी के मुताबिक, मूवी की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने एक न्यूड सीन करने के लिए कहा था. जबकि उन्होंने पहले गारंटी दी थी कि मूवी में उनसे इस तरह के सीन नहीं करवाए जाएंगे.
लियोनार्द व्हाइटनिंग और ओलिविया हसी ने बताया
‘डायरेक्टर फ्रैंको जैफ्रिली ने इस सीन के फिल्माने से पहले बताया था कि उन्हें स्किन-कलर वाले अंडरगार्मेंट्स पहनाए जाएंगे. लेकिन, जब यह सीन फिल्माया गया, उस दिन जैफ्रिली ने कहा कि सिर्फ बॉडी-मेकअप ही होगा. कैमरा ऐसे लगाया जाएगा, जिससे न्यूड सीन नहीं दिखेंगे. मूवी रिलीज से पहले जब फाइनल प्रिंट आया तो उसमें दोनों के न्यूड सीन थे. इस पर दोनों ने आपत्ति उठाई तो जैफ्रिली ने कहा कि अगर ये सीन न रहे तो मूवी फ्लॉप हो जाएगी. उस समय हमें लगा था कि ऐसा करने के अलावा हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था.’
बता दें इस मूवी में कुछ देर के लिए लियोनार्द की बॉडी के पीछे का भाग और ओलिविया के ऊपर का हिस्सा दिखाया गया था. इसे लेकर लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में यौन शोषण, यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए डायरेक्टर पर मुकदमा दायर किया गया है.
दायर याचिका में कहा गया है कि इससे दोनों एक्टर्स की भावनाएं आहत हुईं. लंबे समय तक वो मानसिक परेशानी से जूझते रहे. मूवी के प्रीमियम के बाद दोनों एक्टर्स को काम मिलने को लेकर काफी दिक्कतें आने लगीं. उधर, इस मुकदमे को लेकर पैरामाउंट पिक्चर्स ने अभी तक अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Also Read: ब्राजील में बवाल: पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने की हिंसा, राष्ट्रपति भवन में घुसकर की तोड़फोड़