रिलीज हुआ तनुश्री और किशन राय का भोजपुरी रोमांटिक सॉग
वेलेंटाइन डे के पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी और एक्टर किशन राय का रोमांटिक सॉग रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस सॉग के हजारों व्यूज हो चुके है।
भोजपुरी में लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी का नया गाना अब रिलीज़ हो चुका है जिसमे वो किशन राय के साथ रोमांस करती हुई दिखाई दे रही है ।
जान की कसम से रिलीज़ ये गाना भोजपुरी प्रेमियों को ये भी दर्शायेगा की कैसे धीरे धीरे लोग अश्लीलता से दूर भागने लगे है और साफ़ सुथरे गानो को लोग पसंद कर रहे है।
https://www.youtube.com/watch?v=1mG7mg6joMg
इतना ही नहीं इस गाने को सेंसर बोर्ड से यु सर्टिफिकेट मिला है । कुछ दिनों पहले हुए शूटिंग के दौरान की किशन को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद से वो बेड रेस्ट पर थे।
अब ठीक होने के बाद तनुश्री के साथ उनका रोमांस दर्शको को कितना पसंद आता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)