रोहित की लंबी छलांग, टाप 10 की सूची में शामिल

ICC ने जारी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग

0

स्पोर्ट्स डेस्क: अफ्रीका के साथ ख़त्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद एक बार फिर ICC ने रैंक जारी की है. ICC के द्वारा नई रैंकिंग लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है. रोहित शर्मा अब बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गए हैं. आईसीसी ने मंगलवार को अचानक से टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया जिससे रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हो गया. रोहित शर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर एक खराब पिच और अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. इसका उन्हें उपहार मिला और वह टॉप 10 की सूची में पहुंच गए हैं.

TOP 10 में ट्रेविस हेड को पछाड़ा

रोहित शर्मा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान 14वें स्थान पर थे. रोहित ने अब टेस्ट रैंकिंग में 4 पायदान की छलांग लगाई है.रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में 748 रेटिंग अंकों के साथ इस स्थान पर पहुंचे हैं. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड 10वें स्थान पर थे.

टॉप 10 में दो भारतीय खिलाडियों के नाम-

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही टॉप 10 में मौजूद हैं. विराट कोहली 775 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. विराट कोहली को भी आईसीसी की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. इससे पहले विराट 9वें स्थान पर थे.

कोहली ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे

आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय खिलाडियों को फायदा हुआ है. हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिग सुधरी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. इसके बाद अब कोहली ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ दिया है.

गंगा जमुनी तहजीब के पर्याय संज्ञीतज्ञ राशिद खान का निधन

सिराज ने रैंकिंग में मचाई उथल-पुथल

भारत के मोहम्मद सिराज को टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने अपने करियर की नई उच्चतम रेटिंग हासिल कर ली है. वह 13 स्थान की छलांग लगाकर 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 661 रेटिंग अंक हो गए हैं.

बुमराह को हुआ जबरदस्त फायदा

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने कमबैक सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे. इस शानदार खेल का ईनाम उन्हें ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिला है. वह ताजा टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर बरकरार हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More