मैच के हिसाब से भूमिका निभाते हैं रोहित
मुंबई इंडियंस के कप्तान और आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने एक फैसला का है कि वो मैच के हिसाब से पिच पर उतरेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा ये बात रविवार को गुजरात लायंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कही। फिलहाल अभी पारी की शुरुआत पार्थिव पटेल और जोस बटलर कर रहे हैं।
रोहित भारत की तरफ से वनडे में नियमित तौर पर पारी का आगाज करते हैं, लेकिन इस आईपीएल सत्र में वह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। मुंबई की गुजरात लायंस पर छह विकेट से जीत में रोहित ने नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने बाद में कहा मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद है लेकिन आपको टीम के हिसाब से कुछ चीजों पर गौर करना होता हैं आपको संतुलन बनाने की जरूरत पड़ती है।
Also read : फोर्ब्स की सूची में मिली इन भारतीयों को जगह
मेरे चौथे या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने से टीम को सही संतुलन मिलता है। उन्होंने कहा, पिछले साल हमें लगा कि कोई ऐसा बल्लेबाज होना चाहिए जो आखिर तक बल्लेबाजी करे। ऐसा नहीं हो रहा था और हम मैच का सही अंत नहीं कर पा रहे था। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से हर भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।
मैं भी पारी की शुरूआत कर सकता और मैंने अभी अपने लिए विकल्प बंद नहीं किये हैं। रोहित ने कहा, मैं बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अभी एक बेहतरीन बल्लेबाज राणा नंबर तीन पर खेल रहा है। उसके पास ओरेंज कैप है। वह बेपरवाह होकर खेलता है और गेंदबाजों पर हावी रहता है। यह उसके लिए आदर्श स्थान है।