RO-ARO Paper Leak: गाजीपुर में RO-ARO पेपर लीक, विपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

0

 RO-ARO Paper Leak: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गाजीपुर में कुछ परीक्षार्थियों ने सुबह की पहली पाली में परीक्षा से पहले पेपर का सील टूटा होने का दावा करते हुए जमकर हंगामा किया.

परीक्षा केंद्र के बाहर कतिपय परीक्षार्थियो ने सड़क पर बैठकर जमकर नारे बाजी की. इस दौरान वहां तैनात स्थानीय थानाधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम आशुतोष कुमार ने परीक्षार्थियों को समझाते हुए शांत कराया. इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

गाजीपुर के मच्छटी इलाके स्थित एसएम नेशनल इंटर कॉलेज में यह मामला सामने आया है. परीक्षार्थियों ने दावा किया कि, पेपर का बंडल परीक्षा शुरू होने से पहले ही कट गया था. ऐसे में परीक्षा की सूचिता पर सवाल उठने लगे. परीक्षार्थियों का कहना था कि, दो छात्रों की मौजूदगी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को पेपर सौंपा जाना चाहिए. इसे लेकर विद्यार्थियों ने बहुत हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलते ही एसडीएम मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने दोबारा परीक्षा शुरू करा दी. इसके अलावा, परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय भी दिया गया.

इस पूरे मामले की संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया है कि, ”केंद्र व्यवस्थापक की अनुभवहीनता से कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई थी, जिसे ठीक कर परीक्षा सूचितापूर्वक शुरू करा दी गई है. इस मौके पर परीक्षा केंद पर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.”

अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले में योगी सरकार काे घेरा

गाजीपुर में पेपर लीक को लेकर मचे बवाल पर अखिलेश यादव ने ट्वीट पर योगी सरकार का घेराव करते हुए लिखा है कि, ‘उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया. यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है.’

अखिलेश के अलावा यूपी कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार को इस मामले पर घेरा है, वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘आज प्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर होना था’ परीक्षार्थी ने कक्षा हॉल में पहुंचते ही देखा कि प्रश्नपत्रों के बंडल पहले से ही खुले हुए थे. योगी जी ने चुनावों को देखते हुए सरकारी पदों की जरूरत महसूस की, लेकिन जैसा कि हर बार होता है, यह वैकेंसी भी माफियाओं के सरकारी गठजोड़ से जुड़ गई. सरकार को बेवकूफ और अभ्यर्थियों के भविष्य का मजाक बनाना तनिक भी अच्छा नहीं लगता.’

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More