RLD के सम्मेलन में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने मीडिया से की बदसलूकी
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से अभद्रता की। कार्यक्रम में आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल हुए थे, इस दौरान मीडिया के साथ कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की और अभद्रता की।
‘जय जवान जय किसान’ सम्मेलन में मीडियाकर्मियों से अभद्रता:
मामला बागपत जिले से सामने आया है, जहां आज राष्ट्रीय लोकदल के ‘जय जवान जय किसान’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल हुए थे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की।
देखते देखते मामला बहुत बढ़ गया और सम्मेलन में हंगामा मच गया। कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और अपशब्द कहे।
मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बैठक के दौरान मीडिया को लताड़ा:
बता दें कि नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन हाल के कुछ दिनों में मीडिया के साथ बदतमीजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहाँ पिछले दिन यूपी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने एक बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों को हड़काते हुए कमरे से निकाल दिया था, जबकि देखा जाए तो मीटिंग रूम में बिना इजाजत तो पत्रकार गये नहीं होंगे। पहले अधिकारियों ने उन्हें बैठक में शामिल होने दिया और उसके बाद मंत्री ने उन्हें लताड़ते हुए कमरे से निकाल दिया।
शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा कार्यकर्ताओं ने की थी अभद्रता:
वहीं बीते दिन शिवपाल यादव की प्रगति शील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था के खिलाफ रैली निकालने के दौरान पत्रकारों से अभद्रता की थी। कार्यकर्ता 1090 चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे, मीडिया कवरेज में लगी हु थी, इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने मीडिया के साथ बहस शुरू कर दी और अपशब्द कहें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)