टू जी की तरह हमें भी मिलेगा इंसाफ : लालू
चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला सुनने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं। शनिवार को इस मामले में फैसला आएगा। रांची में रेलवे गेस्ट हाउस में मीडिया बात करते हुए लालू ने कहा, ‘ हम पर क्राइम के जो आरोप लगवाये गये, उसमें कहीं भी पैसे की लेने-देन साबित नहीं हुई, तो हमने अपराध क्या किया।
ALSO READ : परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी हटाना राज्य का अपमान: ममता बनर्जी
‘बतौर लालू, ‘क्या कोई मुख्यमंत्री ट्रेजरी से पैसा निकाल सकता है। क्या कोई मु्ख्यमंत्री अपने खजाना को लूटवाने के लिए साजिश रच सकता है।’लालू ने कहा, ’25 साल से हम केस लड़ रहे हैं। सारे केस में बेल पर हैं। फैसला सुनने आये हैं। न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
ALSO READ : BJP सांसद को एक महीने कैद की सज़ा
भाजपा की चाल को चलने नहीं देंगे। टूजी मामले का जिक्र करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि कोर्ट ने सभी को निर्दोष ठहरा दिया और कहा कि ये घोटाला है ही नहीं। हमलोग के मामले को सीबीआई ने लटकाकर रखा है। बीजेपी विरोधियों को केस के जरिये परेशान कर ही है, लेकिन हम मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। लालू की माने तो बेस्ट जज जनता है और वो सबकुछ देख रही है। न्याय व्यवस्था पर उन्हें भरोसा है, 2 जी की तरह उन्हें भी इंसाफ मिलेगा।
(साभार-न्यूज18)