चुनाव हार के बाद से गायब तेजस्वी यादव वापस लौटे, बोले- इलाज करा रहा था
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से लापता चल रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव वापस लौट आए है। उन्होंने ट्वीटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। आरजेडी नेता ने अपनी अनुपस्थिति की वजह बताते हुए कहा कि वह घुटनों का इलाज करा रहे थे।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि वह कहीं गए नहीं है बल्कि यहीं बिहार के गरीब लोगों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए डटे हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने अपनी ट्वीट्स में इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की हो रही असामयिक मौतों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आदेश दिया गया था कि बिना फोटो खिचाएं पीड़ित परिवार से मिलें।
किसी को नहीं मालूम था कहां गए तेजस्वी-
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सुपुत्र तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
पिछले दिनों जब राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से पूछा गया कि बिहार में आप विपक्षी पार्टी है। आखिर आपके विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कहां है?
इस पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘मुझे यह नहीं पता कि वह कहां है, शायद वह विश्वकप देखने गए हैं लेकिन हम अनुमान लगा रहे हैं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।’
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लगे ‘तेजस्वी यादव लापता’ के पोस्टर
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगले में लगवाए थे 44 एसी, सजावट पर किए थे करोड़ों खर्च
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)