सुशांत मामला: ED ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, पैसों को लेकर पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

रिया चक्रवर्ती

मॉडल से अभिनेत्री बनीं रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंच गई हैं। ईडी के अधिकारी रिया चक्रवर्ती से सुशांत मामले में पैसों को लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

सुशांत सिहं राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही है। आज ( वे प्रवर्तन निदेशालय के सवालों के जबाव देने के लिए मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची।

सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बता दें कि रिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इसके अलावा सुशांत के परिवार ने रिया पर उनके बैंक खातों से बड़ी रकम हड़पने का भी आरोप लगाया है।

sushant-rhea

उनके वकीलों ने कहा “रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक अपना बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया है।”

बिहार पुलिस की जांच मुंबई पुलिस को हस्तांतरित करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते रिया की याचिका पर सुनवाई किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें बिहार पुलिस की जांच मुंबई पुलिस को हस्तांतरित करने की मांग की गई है।

सीबीआई

पटना पुलिस और सीबीआई दोनों की प्राथमिकी दर्ज

पटना पुलिस और सीबीआई दोनों के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रिया का नाम शामिल है।

बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच काफी तकरार होने के बाद दिवंगत अभिनेता के मौत की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के ईसीआईआर को सौंप दी गई है।

सुशांत सिंह

सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया और छह अन्य लोगों के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की थी।

कई अन्य बातों के साथ सुशांत के परिवार ने रिया पर उनके बैंक खातों से बड़ी रकम हड़पने का भी आरोप लगाया है।

उनके इस अनुरोध पर ईडी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Actor Sushant Singh

यह भी पढ़ें: सुशांत मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती-शोविक समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

यह भी पढ़ें: सुशांत मामला: बिहार के IPS विनय तिवारी को किया गया क्वारंटाइन मुक्त

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में दो सांसद और दो विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)