Rituraj Singh death: टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह ने तोड़ा दम
60 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Rituraj Singh death: ग्लैमर इंडस्ट्री से एक और निराशाजनक खबर आ रही है, जिसमें ऋतुराज सिंह एक अभिनेता का निधन हो गया है. वह 60 वर्ष के थे. 19 फरवरी की रात कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. उन्होंने अपने कैरियर में अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट, अदालत, दीया और बाती जैसे कई शोज में काम किया है. इन्हें आखिरी बार रूपाली गांगुली के साथ “अनुपमा” में देखा गया था, जिसमें वे एक रेस्टोरेंट मालिक का किरदार निभा रहे थे.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. वह बीते कई दिनों से अग्नाशय की बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन से न सिर्फ उनके परिजनों, बल्कि उनके प्रशंसकों को भी उनके अचानक जाने से गहरा धक्का लगा है. वह उन्हें फिर से शो में देखना चाहता थे. टीवी जगत को उनके अचानक चले जाने से बहुत नुकसान पहुंचा है.
अस्पताल में भर्ती थे ऋतुराज
रिपोर्टों के अनुसार, ऋतुराज सिंह अग्नाशय रोग से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे. 19 फरवरी की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हो गई. उनके निधन पर उनके करीबी लोगों ने शोक व्यक्त किया है. इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेता के करीबी दोस्त अमित बहल ने शोक व्यक्त किया है.
अमित बहल ने बताया, “हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया है. अग्नाशय के इलाज के लिए वे कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे. वह घर लौटते समय कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स से गुजर गया. साथ ही, उनकी पहली फिल्म “अनुपमा” में दोस्त की भूमिका निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हुआ. उनकी उम्र 51 वर्ष थी, वह भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी.
अभिनय के लिए मुंबई पहुंचे
अभिनेता ऋतुराज सिंह की स्कूली शिक्षा दिल्ली हुई थी. वही साल 1993 में उन्होंने अभिनय का करियर चुना और मुंबई चले गए थे. ऋतुराज ने अब तक कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, जैसे एक खेल राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्मों में अभिनय किया था. ऋतुराज सिंह ने दिल्ली में बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) में 12 वर्षों तक काम किया है. उन्होंने जी टीवी पर प्रसारित हिंदी टीवी गेम शो, “टॉल मोल के बोल” में भी अभिनय किया है.
Also Read: 12th Fail की सफलता पर इतराया एक्टर, फरहान को लेकर कह दी ये बात
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि
TV स्टार्स सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सुलझे हुए अभिनेता को ऊपर वाले ने जल्दी बुला लिया”. एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दें”. एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “अनुपमा में उनका अभिनय सराहनीय रहा है”. उनकी वजह से मैं शो देखता था, यह जाने की उम्र नहीं थी’.