शीरोज कैफे मामले में राजनीति कर रहे हैं अखिलेश यादव : रीता
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में रविवार को प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति सख्त है। एंटी रोमियो के गठन के बाद महिला संबंधित अपराधों खासकर छेड़छाड़ वाली घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस मामले में राजनीति कर रहे हैं
इस दौरान डॉ रीता जोशी ने कहा कि पुलिस में महिलाओं की संख्या काफी कम है। योगी सरकार पुलिस में महिलाओं की संख्या को बढ़ाएगी। पुलिस में महिलाओं की संख्या 20 प्रतिशत की जाएगी। वहीं एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के शीरोज कैफे के मामले में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। इन महिलाओं को जिन शर्तों पर कैफे संचालित करने की मंजूरी दी गई थी, उसे पूरा नहीं किया गया। जिस पर सवाल पूछे गए।
Also Read : रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण करने पर चल रह है काम : PM
रीता जोशी ने दोहराया कि सरकार शीरोज कैफे बन्द करने नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट की लिए कोई काम नहीं किया गया। कैफे में इन्हें वेटर बना कर के रखा गया। हमारी सरकार उनका स्किल डेवलपमेंट कर इन्हें और बेहतर रोजगार मुहैया कराएगी। मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी भी मौजूद रहीं। इस दौरान बेहतर काम कर समाज में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
बता दें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ में शीरोज हैंग आउट कैफे पहुंचे। यहां उन्होंने एसिड पीड़िताओंसे मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास बहुत विकल्प हैं।
अपील करता हूं कि शीरोज कैफे को ना बंद करें
पैसा कमाने के लिए और भी काम किए जा सकते हैं। एसिड पीड़ित को इससे जीवन में नई रोशनी मिली है। इनके जीवन की दशा बदल गई है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि शीरोज कैफे को ना बंद करें। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो और बिल्डिंग हैं। पीड़ित बच्चियों को नहीं हटना चाहिए। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)