पर्याप्त आराम न मिलने से परेशान हुए ऋषभ पंत, परिवार ने जाहिर की चिंता
उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हुए भीषण कार हादसे में घायल ऋषभ पंत इस समय परेशान हैं। क्यूंकि उन्हें हास्पिटल में आराम पूर्ण रूप से आराम करने का वक्त नहीं मिल रहा है. क्योंकि विधायक, मंत्री, अधिकारी फिल्म अभिनेता उन्हें देखने के लिए आते रहते हैं. इस पर उनके परिवार ने चिंता जाहिर की है. मुलाकात के लिए निर्धारित किए गए घंटों के बाद भी लोग उनसे मिलने आते रहते हैं. पंत को 30 दिसंबर को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
Also Read: यूपी: गोरखनाथ मंदिर में बम और आतंकी की सूचना, आरोपी कुर्बान अली गिरफ्तार
पंत को आराम की जरूरत…
ऋषभ पंत की देख रेख करने वाले मेडिकल टीम के एक सदस्य का कहना है कि उन्हें आराम की सख्त जरुरत है. मीडिआ एजेंसी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मेडिकल टीम के सदस्य ने कहा कि उनके लिए रेस्ट करना महत्वपूर्ण है जिसके लिए उन्हें पूरा समय मिले। यह केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी जरूरी है. दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें अब भी दर्द है. उन्हें मिलने वालें से बात करनी पड़ती है. जिससे उनकी ऊर्जा नष्ट हो जाती है जिसे तेजी से रिकवर होने के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए. जो लोग उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी इससे बचना चाहिए और पंत को आराम करने देना चाहिए.
Also Read: नीचे से क्यों खुला रहता है होटल्स या शॉपिंग मॉल के टॉयलेट का दरवाजा? जानें हैरान करने वाली वजह
ऋषभ ने बताया कैसे हुआ हादसा…
ऋषभ पंत का कहना है कि नींद आने की वजह से हादसा नहीं हुआ. उनके मुताबिक वह गड्ढों से बचने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. इससे पहले ऋषभ पंत ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार हादसा झपकी लने की वजह से हुआ था. लेकिन अब स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपना बयान बदल दिया है. 30 दिसंबर को ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे उस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई थी.
Also Read: Year Ender 2022: इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए है ये लोग, जानें क्यों रहे चर्चा में
निजी वार्ड में ट्रांसफर किए गए पंत…
ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर इस बीच बड़ी अपडेट सामने आई है। रविवार की देर रात क्रिकेटर को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर कर दिया। ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार के बाद यह निर्णय लिया गया। प्राइवेट वार्ड में उन्हें अलग कमरे में रखा गया है। ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जांच के लिए चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। प्राइवेट वार्ड में उनसे मिलने वालों को कम जाने की सलाह दी जा रही है।
Also Read: भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, असम की संस्कृति से रूबरू हुए लखनऊ वासी