यूपी: गोरखनाथ मंदिर में बम और आतंकी की सूचना, आरोपी कुर्बान अली गिरफ्तार

0

नये वर्ष की शुरुआत होते ही यूपी के गोरखपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पर स्थित गोरखनाथ मंदिर में बीते रविवार की दोपहर 12:30 बजे बम और आतंकी होने की सूचना से हड़कंप मच गया. उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में ही मौजूद थे. बम और आतंकी की सूचना वाली कॉल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर आई, जिसके बाद डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे.

वहीं, एसओजी, सर्विलांस टीम नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई. देर शाम एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी सिरफिरा है और पुलिस को परेशान करने के लिए सूचना दी थी.

गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी कुर्बान अली के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि वह गोरखनाथ इलाके के इंड्रस्ट्रियल एरिया में किराए के मकान में रहकर बेकरी की दुकान पर काम करता है. जानकारी के मुताबिक, कुर्बान अली रविवार को दुकान मालिक के साथ घूमने निकला था. इस दौरान उसने पुलिस को डॉयल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर दाखिल हो गए हैं.

उसने बताया कि टिफिन में केक के बीच में बम रखा गया है और मुख्य द्वार की चेकिंग पर पकड़े नहीं गए हैं. चारों बदमाशों को उसने खुद देखने की बात कहते हुए पुलिस के होश उड़ा दिए. यह सूचना आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीएम एसएसपी समेत सभी आला अफसर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी कुर्बान अली को दबोच लिया गया.

 

Also Read: यूपी: मोहम्मद वसी ने उमा शर्मा को बांधकर लगाया करंट, हत्या के बाद कमरे में दफनाई लाश, धर्मांतरण के बाद किया था निकाह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More