Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण एक्सीडेंट, जानें पूरा मामला

0

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत की कार के साथ दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें ऋषभ पंत घायल हो गए हैं और उन्हें असपताल में भर्ती करवाया गया है. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार का एक्सीडेंट हुआ. फिलहाल पंत की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनकी कमर पर खरोंच के निशान देखे जा सकते हैं. लेकिन राहत की खबर ये है कि ऋषभ पंत फिलहाल ठीक हैं.

बता दें कि उनकी कार घर लौटते वक्त रेलिंग से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. ऋषभ पंत को दिल्ली रोड़ स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत रूड़की की ओर से घर वापिस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई.

पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र में हुआ. ऋषभ पंत को पीठ और सिर में गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद कार में आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत की प्लास्टिक सर्जरी किए जाने की संभावना है. ऐसे में वे लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं.

ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे और इसलिए वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले. पुलिस के मुताबिक, उन्हें अचानक झपकी आई थी, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ. उनकी स्थिति अभी ठीक है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More