हाथों में राइफल…गोद में बच्चा ! जानें किस हाल में है हमास की कैद में बंधक बच्चे, देखे वीडियों..

0

इजरायल और हमास के बीच जमीनी जंग जारी है, इस जंग में हजारों सैनिकों समेत आम लोग अपनी जान गंवा चुके है। ऐसे में अब हमास के आतंकियों ने गाजा पर कब्जा जमाने के साथ वहां के लोगों को बंधक बना लिया है। हालांकि, इन बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह हमास के आतंकी बंधक बच्चों रख रहे। खबरों की मानें तो, हमास बंधकों के साथ काफी बेरहमी से पेश आ रहे है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हमास के बंधक बने मासूम बच्चे का वीडिया हमास समूह ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के एक चैनल पर पोस्‍ट किया है, जिसमें हथियारबंद लोग मासूमों की निगरानी करते नजर आ रहे है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला किया और कई देशों के लगभग 150 लोगो को बंधक बना लिया है। दरअसल, यह वीडियो साझा करके हमास यह दिखाना चाहता है कि, वे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहे है। वीडियो में एक नवजात शिशु गाड़ी (प्रैम) में दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य चार-छह आयु वर्ग के बच्‍चे दिख रहे हैं।

….हमास आतंकी ऐसे संभाल रहे बंधक बच्चे

वायरल हो रहे वीडियो में हमास का एक आतंकी युद्ध की पोशाक में छाती पर एके सीरीज की असॉल्ट राइफल लटकाए हुए एक बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, इसकी पीठ पर बंदूक टंगी हुई दिख रही है। इसी वीडियो के एक हिस्से में दिखाया गया है कि, एक रोते हुए बच्चे को हमास आतंकी चुप कराने की कोशिश कर रहा है। वही वीडियो के सदस्य रोते हुए बच्चे को एक बच्चे को एक कप पानी देते हुए “बिस्मिल्लाह” कहने के लिए कहता है. बच्चा यह कहता है, और कप ले लेता है। वीडियो की शुरुआत में उसी बच्चे को एक मेज पर बैठे और रोते हुए देखा गया। हमास के एक सदस्य ने उसके खून से सने टखने पर पट्टी लपेट दी थी।

फिलिस्तीनी शरण की तलाश में दक्षिणी गाजा का कर रहे रूख

इज़राइल और अमेरिका ने हमास के कब्‍जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की कसम खाई है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्हें गाजा पट्टी के पार हमास के ठिकानों में रखा गया है. यह दुनिया की सबसे घनी आबादी वाली जगहों में से एक है. हमास के खिलाफ संभावित जमीनी हमले से पहले इज़राइल द्वारा उन्हें खाली करने की चेतावनी के बाद आज हजारों फिलिस्तीनी शरण की तलाश में दक्षिणी गाजा की ओर भाग गए हैं।

also read : जानें भारत में कब और कितने समय होगा सूर्यग्रहण? टाइमिंग और सूतक काल.. 

हमले में अब तक इतने लोगो ने गंवायी जान

हमास द्वारा इजरायल पर किए गए बड़े हमले में 1300 से अधिक इजरायलियों को मार डाला है, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। वही इजरायल की जवाबी कार्रवाई में घनी आबादी वाले इलाके में मिसाइल हमलों में लगभग 1800 गाजावासी मारे गए है, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे और 580 से ज्यादा बच्चे थे। हमास ने बताया कि, 150 बंधकों में से 13 इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More