ऋचा चड्ढा पर भारतीय सेना के अपमान का आरोप, ‘गलवान’ ट्वीट पर मचा बवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगा है. दरअसल, ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसको लेकर बवाल मचा है. दरअसल, ऋचा चड्ढा ने बाबा बनारस नाम के एक ट्विटर हैंडल पर हुए उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी वाले ट्वीट को कोट करते कमेंट किया. हालांकि, विरोध होता देख ऋचा ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया है और अन्य ट्वीट के जरिये माफी मांग ली है.
बता दें बाबा बनारस नाम के ट्विटर यूजर ने एक ट्वीट में लिखा
‘हम पाकिस्तान से पीओके वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. हम ऑपरेशन को जल्दी पूरा करेंगे. इससे पहले अगर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, तो जवाब अलग होगा, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते- कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमान आईए.’
https://twitter.com/RealBababanaras/status/1595064561476210689?s=20&t=uhgsXjWuSzNJLpzAp1os-Q
इस ट्वीट को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा ‘गलवान हाय कह रहा है.’
इस ट्वीट के बाद से उनका विरोध होना शुरू हो गया. लोगों का कहना है कि ऋचा ने इस ट्वीट के जरिए सेना का अपमान किया है. लोगों ने यहां तक कहा कि ऋचा ने भारतीय सेना का मजाक बनाया है और वे भारत विरोधी हैं. बढ़ते विरोध के बाद अब ऋचा ने ट्वीट के जरिए इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी है.
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
बता दें 14 फरवरी, 2020 में भारत और चीन के बीच कश्मीर घाटी गलवान में तनाव पैदा हुआ था. जिसमें सेना के 20 जवानों ने अपनी जान गवां दी थी. इसके बाद से सीमा पर काफी तनाव गहरा गया था.
Also Read: श्रद्धा हत्याकांड: चिट्ठी पढ़ इमोशनल हुईं कंगना रनौत, शेयर किया ऐसा पोस्ट