पत्रकार राजेश मिश्रा के सनसनीखेज हत्याकांड का इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF ने वाराणसी में दबोचा
दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश मिश्रा के सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी बदमाश बलवंत कुमार उर्फ पंकज को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम के पीछे नगर निगम पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश एसटीएफ द्वारा एनकांउटर में मारे गए राजेश दूबे उर्फ टुन्ना गैंग का इनामी बदमाश व गाजीपुर जिले का टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में से एक है।
बदमाश से बरामदगी
बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। बदमाश को सिगरा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।
दिनदहाड़े की थी पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या
बता दें कि 21 अक्टूबर 2017 को राजेश दूबे उर्फ टुन्ना ने अपने साथियों के साथ पत्रकार राजेश मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। हमले में राजेश के एक भाई घायल भी हुए थे।
हत्या जैसे गंभीर आरोपों में दर्ज हैं कई मुकदमे
गाजीपुर के करण्डा थाना क्षेत्र मैनपुर निवासी राजनाथ राम उर्फ रजई पुत्र बलवन्त कुमार उर्फ पंकज के खिलाफ गाजीपुर, वाराणसी और प्रयागराज में हत्या जैसे गंभीर आरोपों में आठ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त को सम्मानित होंगे यूपी के 262 पुलिसकर्मी, डीजीपी ऑफिस ने जारी की लिस्ट
यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट: विकास दुबे का खास शूटर लालू गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
यह भी पढ़ें: वाराणसी के शिवपुर में दारोगा की गुंडागर्दी का मामला | Banaras Bulletin