पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, 11 फीसदी बढ़े GST कलेक्शन के आंकड़े

0

नवंबर 2022 के लिए जीएसटी कलेक्शन आंकड़े सामने आ गए हैं. नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,45,867 रुपए रहा है . हालांकि बात कि जाए तो नवंबर 2021 में हुए जीएसटी कलेक्शन के मुकाबले इस वर्ष नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है. ये लगातार नौवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है

वित्त मंत्रालय ने जो जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक नवंबर में सीजीएसटी वसूली 25,681 करोड़ रुपये तो एसजीएसटी कलेक्शन 32,651 करोड़ रुपये रहा है. आईजीएसटी कलेक्शन 77,103 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 38,635 करोड़ रुपये आयातित गुड्स से वसूला गया है. तो सेस के जरिए 10,433 करोड़ रुपये की वसूली इस अवधि में हुई है.नवंबर 2022 में नवंबर 2021 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है. बीते वर्ष समान महीने में 1,31,526 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन देखा गया था. नवंबर महीने में केंद्र सरकार ने राज्यों के जीएसटी के मुआवजा के तौर पर 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं

ये लगातार नौवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड से ज्यादा हुआ है जोकि एक अच्छी खबर है. पिछले महीने अक्टूबर में फेस्टिव सीजन होने कारण कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा था. बहरहाल जीएसटी राजस्व में बढ़ोतरी इस बात का संकेत हैं कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है तो सरकार की टैक्स से कमाई बढ़ रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More