प्रधानमंत्री मोदी 2 देशों के दौरे के बाद लौटे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों का दौरा पूरा कर रविवार सुबह स्वदेश लौट आए। वह जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार शाम 7.30 बजे जर्मनी(Germany) के हैम्बर्ग से रवाना हुए थे।
सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा पेश किया था, जिसका जी20 देशों के नेताओं ने समर्थन किया।
Also read : मोदी ने की इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात
मोदी अपने दौरे देशों के दौरे के प्रथम चरण के तहत इजरायल के ऐतिहासिक दौरे पर थे। वह इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील करने पर जोर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)