नई दिल्ली : लॉकडाउन के चलते देश के Retail कारोबार को भारी धक्का लगा है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(सीएआईटी) ने कहा है कि पिछले 60 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत के Retail कारोबार को लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
5 प्रतिशत कारोबार
कारोबारियों की इस संस्था ने एक बयान में यह भी कहा कि पिछले सप्ताह सोमवार को प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से मात्र लगभग पांच प्रतिशत Retail कारोबार ही शुरू हो सका और आठ प्रतिशत श्रमशक्ति ही काम पर लौैट पाया।
1.5 लाख करोड़ जीएसटी का नुकसान
बयान में आगे कहा गया है कि Retail व्यापार में नुकसान के कारण केंद्र और राज्य सरकारों को भी जीएसटी के रूप में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बयान में कहा गया है, “देश भर के कारोबारी गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं और सरकार की तरफ से किसी नीतिगत समर्थन के बगैर वे अपने Retail कारोबार के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।”
दिल्ली के थोक बाजार वीरान
बयान में आगे कहा गया है कि लगभग पांच लाख बाहर के Retail कारोबारी दिल्ली के थोक बाजारों में सामान खरीदने आते थे, लेकिन परिवहन का साधन बंद होने के कारण दिल्ली के थोक बाजार बीरान हैं।
मोबाइल मार्केट में नहीं है रौनक
दिल्ली में मोबाइल फोन की सबसे बड़ी मार्केट करोलबाग इलाके में है। जहां एमसीडी मार्केट और उसके आसपास मोबाइल फोन की सैकड़ों दुकानें हैं। यहां से न केवल दिल्ली बल्कि आसपास के राज्यों में भी मोबाइल फोन सप्लाई किए जाते हैं। हालांकि इन दिनों मोबाइल का यह विख्यात बाजार लगभग सुना पड़ा है। करोल बाग मोबाइल बाजार की आधी दुकाने एक दिन और आधी दुकानें उसके अगले दिन खोलने की इजाजत है। दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बावजूद अभी भी यहां सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली हैं। मार्केट में कई दुकानें खुल भी चुकी हैं और यहां ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। बाजार और दुकानों पर ग्राहक आ रहे हैं लेकिन सामान्य दिनों वाली रौनक अभी यहां नहीं लौटी है।
यह भी पढ़ें: 2 महीने बाद उड़ान सेवा शुरू, लखनऊ से अहमदाबाद के लिए इंडिगो ने भरी उड़ान
यह भी पढ़ें: हवाई सफर के लिए ये होंगे नए नियम, जानें प्लेन में क्या मिलेगा-क्या नहीं
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)